आवाज टीम
इचाक। (आवाज) इचाक- बरकट्ठा थाना क्षेत्र के सीमा पर बसे बभनी गांव में एक कलियुगी पोते ने अपनी बूढ़ी दादी की जान ले ली । दिल दहलाने वाली इस घटना के बाबत पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय शराबी युवक महावीर सिंह उर्फ मुकेश सिंह ने 22 जूलाई की रात 10 बजे शराब के नशे में अपने दादी से झग़ड़ा कर उसे डंडे और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला।
सुबह होने पर मृतका को बाहर न देख बगल की बहू बूढ़ी दादी की खोजबीन करने लगी। पाया कि वृद्ध महिला मृत अवस्था में चौकी के नीचे प़ड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इचाक थाने को दी। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पीएसआई सेतलाल उरांव, एएसआई गोपाल प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।
वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त युवक हमेशा शराब के नशे में रहता है और यही वजह से उसकी पत्नी अपने पति को छो़कर चली गई । युवक अपनी दादी के साथ रह रहा था। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त खुन से सना डंडा और रॉड को बरामद कर लिया गया ।