आवाज डेली
बरही । बरही बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह नोटरी पब्लिक रहे करियातपुर निवासी अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद का बुधवार रात्रि निधन हो गयं।
वे मृदु भाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे। जिनके आकस्मिक निधन से बरही बार एसोसिएशन में शोक की लहर है।
निधन का समाचार सुनते ही बरही बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार प्रसाद, सुजीत कुमार, रामचंद्र साव, डॉ आरके नटवर, पूर्णेन्दु शेखर, सतीश प्रसाद, रामचंद्र चौधरी, राजीव गुप्ता, कुंजल प्रसाद, केपी चौधरी, सुखदेव शर्मा, अर्जुन ठाकुर, सहित कई अधिवक्ताओं ने शोकाकुल परिवार के घर पहुचकर उन्हें सांत्वना दिया। स्व नागेश्वर प्रसाद 30 वर्षो तक हजरीबाग सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया।
बरही में अनुमंडल कोर्ट खुलने के बाद 1998 से 2020 तक नोटरी का भी काम किया । वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री सहित नाती पोतों से भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं।