आवाज डेली
चौपारण : थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास स्थित राज ट्रेडिंग कबाड़ी के गोदाम में गुरुवार आधी रात अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटे देख आसपास के कुछ लोगों द्वारा हल्ला किया गया और आग को बुझाने का भी प्रयास किया गया।
प्रशासन को सूचना पर दमकल की गाड़ी लगभग रात एक बजे तक पहुंची। तबतक वहां रखे प्लास्टिक ड्राम सहित प्लास्टिक के कचड़े, कबाड़ी टायर सहित कई समान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने में दमकल गाड़ी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं थाना प्रभारी नितिन सिंह ने दलबल के साथ पहुंचकर आसपास के दुकानों के सामानों को खाली करवाया। कबाड़ी दुकान के संचालक राजेश ठठेरा की मानें तो आगजनी से लाखों रुपए की सम्पति जलकर नष्ट हो गई हैं। बैंक ऋण और कर्ज लेकर कबाड़ी दुकान वे चला रहे थे।
संचालक ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि मानो किसी ने मेरे कबाड़ी गोदाम में दुश्मनी से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाया हो। संचालक ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है।