आवाज प्रतिनिधि / महेश मेहता
इचाक। (आवाज)। थाना क्षेत्र के कालाद्वार गांव के कपसा टांड मुहल्ला में दो जंगली हाथियों ने घुसकर उत्पात मचाया। घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की है।
बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का जोड़ा कालाद्वार पहुंचकर कपसाटांड स्थित नरेश राम के राशन दुकान को तोड़ दिया और राशन दुकान में घुसकर वहाँ रखे खाद्य सामानों को चट कर गए। भक्तभोगी नरेश राम ने बताया कि हाथियों उत्पात से हमे करीब पचास हजार रुपये की क्षति हुई है।
उन्होंने बताया कि जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन दुकान ही था। परंतु हाथियों के उत्पात से हम बर्बाद हो गए। अब मेरे सामने परिवार का भरण पोषण की चुनौती खड़ी हो गयी। उत्पात मचाने कद बाद हाथी फुफन्दी नदी तिलैया होते हुए जंगल की ओर चले गए।
भाजपा युवा नेता सह समाजसेवी ओम प्रकाश मेहता ने वहां पहुंचकर जायजा लिया। और वन विभाग एवं आपदा विभाग के माध्यम से क्षति पूर्ति की मांग किया है। श्री मेहता ने कहा कि फिर कोई गांव हाथी घुसे नहीं इसके लिए वन विभाग के पदाधिकारी इस पर ध्यान दें।
मौजूद वार्ड सदस्य अशोक राम, बालों राम, मानकी राम, मुरली यादव, सतीश रवानी, देवनारायण मेहता, प्रकाश राम, बसंत राम, संजय कुमार, विजय कुमार, मुकेश भुइयां, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य लोगों ने भी क्षतिपूर्ति की मांग की है।