– सारा कुछ रहते हुए भोजन – पानी और रहने की व्यवस्था क्यों नहीं हो पा रही दुरुस्त !
आवाज डेली
हज़ारीबाग। शहर स्थित हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एचएमसीएच ) का नाम सुनकर लोग डर जा रहें हैं। इसकी वजह सारा संसाधन और व्यवस्था रहते हुये भी अंदर की अव्यवस्था है, जिसे सुन – सुनकर खौफ में आ जा रहें हैं। बुधवार को एचएमसीएच अस्पताल के कोविद वार्ड के उस कमरे में लावारिस कुत्ता घुस आया। यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने तस्वीर भेजते हुए कहा कि किस -किस चीज की वे शिकायत करें। न गर्म पानी मिल रही है और न हेल्दी और रुचिकर भोजन ही मिल रहा है। अलग – थलग करके छोड़ दिया है। खुद ठीक होना है और क्या।