अंजनी कुमार / आवाज
गोला। गुणेश्वर महतो का 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार महतो की मौत शुक्रवार रात को इलाज के दौरान रिम्स रांची में हो गई। बताया जा रहा है कि युवक 17 सितंबर को पत्नी के साथ अपने ससुराल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में पत्नी के साथ विवाद होने पर युवक ने हुल्लू गांव के पास लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर दोनों हाथों से 440 वोल्ट तार को पकड़ लिया, जिससे वो पूरी तरह से झूलस गया था।
परिजनों व सगे- संबंधियों के द्वारा उसे रिम्स रांची में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में उक्त गांव के लोगों ने बताया कि प्रदीप की शादी 8 वर्ष पूर्व इसी प्रखंड क्षेत्र के बरियातू गांव में हुई थी। उसके दो पुत्र भी हैं। दो वर्ष पूर्व से युवक का घरेलू विवाद के कारण मानसिक स्थिति ठीक नही थी ।
वर्तमान में समाज में गोजम भौजी साड़ी जैसी कुप्रथा का चलन आया। इस अंधविश्वास में महिलाएं फंसी हुईं हैं। सभी महिलाएं अपनी भाभी को साड़ी पहुंचा रही हैं। इस कुप्रथा में फंसकर उस युवक की पत्नी ने भी अपने पति से साड़ी लेने की बात कही। युवक अपनी पत्नी की बातों को ध्यान न देते हुए आनाकानी करने लगा।
इसी बात पर दोनों के बीच रोज झगड़े होने लगे। आखिरकार युवक ने कहीं से पांच सौ रुपये व्यवस्था कर साड़ी पहुंचाने के लिए पत्नी के साथ ससुराल जाने लगा। ससुराल जाने के क्रम में फिर से दोनों के बीच रास्ते में ही नोकझोंक होने लगी, जिसमें यह घटना घट गयी।