सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी, आज से आंदोलन
आवाज डेली टीम
हजारीबाग । एचएमसीएच में भर्ती कोरोना संक्रमित कांग्रेसी नेता सुजीत नागवाला कोविड वार्ड की अव्यवस्था को लेकर गुरुवार को भूख हड़ताल करेंगे । इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है । आरोप लगाया है कि एचएमसीएच मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा हैै । न सही भोजन संक्रमितों को मिल रहा है
और न साफ सफाई की उचित व्यवस्था है । यहां तक की पानी की भी मुसीबत है । न जांच कराने को लेकर कोई कायदा कानून है। ऊपर सेजांच में भी बहुत बड़ा गड़बड़झाला है।
और तो और सरकारी पैसे की खुलकर कर लूट हो रही है। यह सब हेमंत सरकार को बदनाम करने की नीयत से चल रहा है । ऐसे में इन सब बातों को लेकर हम सभी कोरोना मरीज कल से भूख हड़ताल पर रहेंगे।