आवाज डेली
रांची । कहते हैं किसी संस्थान का नाम यदि आपको आकर्षित करेगा तो आप उस नाम का शाब्दिक अर्थ अवश्य ढूंढने लग जायेंगे ।
अब रांची में कोरोना का शाब्दिक अर्थ का मायने ढूंढकर जब एक स्कूल संचालक ने अपने स्कूल का नाम कोरोना यूनिवर्सल स्कूल रखा तो उन्हें भी कहाँ मालूम था कि यह कोरोना अपने नाम से लोगों को इतना डरायेगी कि उसका नाम सुनकर लोग दहशत में आ जायेंगे।
इस नाम का यह स्कूल झारखंड के रांची में स्थापित हुआ था । जिसके लिये कोरोना यूनिवर्सल स्कूल एजुकेशन ट्रस्ट” 2016 से ही रजिस्टर्ड है और इसकी कई और शाखा संचालित है, जिसमें पहला पंडरा, दूसरा मनातू व तीसरा अरगोड़ा में हैं ।
इससे पहले यह क्राउन पब्लिक स्कूल के नाम से जाना जाता था। कोरोना यानी क्राउन । एक लैटिन शब्द, जिसका मतलब अंग्रेजी में क्राउन और हिंदी में मुकुट होता है। वहीं, यूनिवर्सल का मतलब अंग्रेजी में “common to all” या “covering all a whole” होता है।
इसी कारण संचालकों ने इस स्कूल का ऐसा नाम रखा, जो इन दोनों शब्दों में छिपे अर्थ के अनुसार एक ऐसा विद्यालय जहां अमीर-गरीब सभी के लिए एक समान व्यवहार और अवसर उपलब्ध हो। लेकिन यह महज इत्तेफाक रहा कि वैश्विक महामारी कोरोना भी इसी नाम से प्रसिद्ध हो गया ।