रामगढ़ के नईसराय सीसीएल अस्पताल की घटना
आवाज डेली
रामगढ । शहर के नईसराय में स्थित सीसीएल की केंद्रीय अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने शनिवार को छत से कूदकर आत्महत्या कर ली ।
मृतक की पहचान विजेंद्र प्रसाद निराला, कैथा के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम विजेंद्र ने जैसे ही आत्महत्या की पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया ।
आत्महत्या की खबर सीसीएल नईसराय हॉस्पिटल प्रबंधन के लोगों ने परिजनों को दी। घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ अनुज उरांव और थानाप्रभारी विद्याशंकर भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की।
एसडीपीओ अनुज उरांव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजेंद्र प्रसाद निराला को 7 दिन पहले ही कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और यहां उसका इलाज चल रहा था।
शनिवार को उसने अचानक हॉस्पिटल के तीसरे माले से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मृतक के ससुर सीताराम प्रसाद वर्णवाल, 13 वर्षीय बेटा सज्जन कुमार निराला और 10 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार निराला भी पहुंच चुके थे ।
विजेंद्र के ससुर सीताराम प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि हाल ही में कोरोना का टेस्ट कराया गया था। इस दौरान विजेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
उसकी जांच इस लिए कराई गई थी, क्योंकि वह रांची के एक निजी कंपनी में काम करता था। वह कुछ दिन पहले जब घर लौटा, तो उसकी तबीयत खराब होने लगी।
इलाज कराने के दौरान ही कोरोना का टेस्ट हुआ। इसके बाद उसे नईसराय सीसीएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वैसे पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है ।
बहरहाल कोविड संक्रमण के बाद बीमारी से लड़कर उसे परास्त करने की बजाय इस तरह मौत को गले लगा लेने से परिजन सदमे में हैं ।