अब हज़ारीबाग डीआईजी आफिस के 15 लोग निकले संक्रमित
आवाज डेली टीम
हज़ारीबाग / इचाक। इचाक के निजी क्लिनिक के कोरोना संक्रमित ने अपनी जांच में खुद को बताया है कोरोना निगेटिव। जानकारी के अनुसार इचाक मोड़ में एक निजी क्लिनिक के संचालक को कोरोना पॉजिटिव हो गयी है। संचालक को इचाक के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बड़ी बात यह है कि जिस क्लिनिक के संचालक को कोरोना पॉजिटिव आया है वह अपने क्लिनिक में पिछले एक सप्ताह में करीब 15 ऑपरेशन किया। कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं, यह अनुमान लगाना मुश्किल है। क्लिनिक में मरीजों को इलाज करने वाले डॉक्टर से पूछे जाने पर बताया कि क्लिनिक के संचालक को कोरोना पॉजिटिव निकला है। क्लिनिक में आज भी एक मरीज भर्ती है और कल मरीज को छुट्टी दे दिया जाएगा।
इसके बाद क्लिनिक को सील करेंगे।वहीं संचालक ने बताया कि मैं एक सप्ताह पहले ही अपने आप को आइसोलेट कर दिया था। 16 जुलाई को पॉजिटिव आया था। परंतु आज 21 जुलाई को रैपिड किट से उसने स्वंय जांच किया तो उसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी ।
इधर चौबीस वटे में 24 कोरोना संक्रमित के मामले पाए जाने के बाद कुल मामले मामलों की संख्या बढ़कर 452 पर पहुच गई है। डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तरी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी ऑफिस के 14 स्टाफ के रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है । डीआईजी ने भी इसकी पुष्टि की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रूनेट मशीन से पुलिस क्लब में रहने वाले एक पुलिसकर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है।