चौपारण : जीटी रोड सियरकोनी घाटी में सोमवार दोपहर चलते हुये वाहन में आग लग गयी। बताया जाता है कि दिल्ली से आसनसोल जा रहे कंटेनर नंबर डीएल 1 जीसी 4385 के आगे के हिस्से में अचानक आग लग गई। चालक मुकेश वाहन रोक कर किसी तरह नीचे उतरा। उसने मदद की गुहार लगाई।
आस पास के लोग वहां पहुंचे तथा मदद करने लगे। तत्काल पुलिस व बरही स्थित अग्नि शामक विभाग को भी सूचना दी गई। बताया गया कि बरही में अग्निशामक वाहन खराब है। इसके बाद तीव्र गति से जलते वाहन को स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से बुझाने का प्रयास आरंभ हो गया। घटनास्थल के निकट बन रहे होटल से पाइप व मोटर लगाकर स्थानीय लोग, मुखिया बिनोद सिंह, समाजसेवी प्रभात सिंह, थाना से दयानंद सरस्वती एवं शशि भूषण एवं ग्रामीणों के सहयोग से पाइप के सहारे पानी डालकर किसी तरह आग काबू पाया गया ।
परंतु तब तक वाहन के अगला हिस्सा जल गया तथा वाहन में लदे परचुन का बड़ा हिस्सा जल गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये।