दो राउंड हवाई फायरिंग कर भीड़ को तीतर- बितर कर जिला प्रशासन ने पाया काबू
कई वाहनों में तोड़-फोड़ और आगजनी, सदर थानेदार का सर फटा
आवाज टीम
हजारीबाग। शनिवार को दिन के दस बजे ग्राम बनहा नृसिंह स्थान के पास दो समुदायों के बीच आपसी संघर्ष में जमकर हिंसा हुई, जिसमें पथराव, आगजनी और तोडफो़ड़ की घटना को अंजाम दिया गया।
इस पथराव में सदर थानाप्रभारी गनेश सिंह समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसडीपीओ कमल किशोर ने स्थिति पर काबू पाने और भीड़ को तीतर- बितर करने के लिये हवा में दो फायरिंग की। जिसके बाद पथराव कर रहे लोग भागे। समाचार लिखे जाने तक स्थिति कंट्रोल में थी और जिला मुख्यालय से डीडीसी अभय सिन्हा, सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज समेत कई अधिकारी वहां पहुचे हुए थे।

बताया जा रहा है कि विवाद बकरीद को लेकर प्रतिबंधित मांस के लिये कई मवेशी काटे जाने के बाद हुआ। इसका विरोध करने पर दूसरा पक्ष उतेजित हो उलझ पड़ा, फिर पथराव शुरू कर दिया गया। इसी में दोनों पक्ष आपस में ऐसे उलझे कि इसी में एक मोटरसाईकिल को जला दिया गया। पांच से अधिक मोटरसाइकिल और साइकिल में तो़ड़फो़ड़ कर दी गयी। अधिकारियों ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और उपद्रवियों से हर हाल में कड़ाई से निबटा जायेगा।