आवाज डेली
हज़ारीबाग। शहर के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत chatra bus stand kai najdik rahnai walee 17 वर्षीय अनामिका कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
वह एसबी पटेल कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। सुबह जब लड़की का कमरा काफी समय बंद रहा रहा तो लड़की की माँ ने बेटे को आवाज़ दी, वंही लड़की के भाई के द्वारा काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नही खुल सका तो कार्केट शीट उखाड़ कर रूम में प्रवेश किया गया।
जंहा लड़की मृत पायी गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया गया ।