जमीन के मामले में काम कराने को लेकर पैसा वसूलकर बनाया कर्जदार
संगम सिंह ने फांसी लगाने से पहले अधिकारी के करतूत को सोशल मीडिया पर किया वायरल
अजीत सिन्हा
चतरा । जिले के सदर प्रखंड के सीओ यामुन रविदास ने एक बिचौलिये से काम करने के नाम पर उसका इतना दोहन कर दिया कि लोगों का काम कराने को लेकर उनसे पैसा लेकर सदर प्रखंड के हफुआ गांव निवासी संगम सिंह लोगों का बड़ा कर्जदार हो गया ।
एक तो काम नहीं होने से और दूसरा लोगों द्वारा उससे पैसा मांगते रहने के बाद युवक ने जब देखा कि वह फंस चुका है तो उसने फांसी पर लटककर मंगलवार को जान दे दी । लेकिन मरने से पहले उसने अपने साथ एक अधिकारी द्वारा किये गए कृत्य पर से पर्दा हटाते हुए पूरी बात सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । मृतक ने मृत्यु पूर्व वाट्सएप बयान में बताया है कि कैसे सीओ यामुन रविदास ने उससे पैसे लिये ।
यहाँ तक बेटी के नाम पर महंगा लैपटॉप औऱ मोबाईल लिया । इसके अलावे लॉकडाउन में भी मृतक के खस्सी मीट की पार्टी काम करने के नाम पर लेते रहे। पैसा लेने के बाद जब भी उसने आर्थिक तंगी की बात कही सीओ कहते रहे कि मैं हु न, चिंता नहीं करो।
मृतक के परिजनों की माने तो संगम को मृत्य पूर्व इसका अहसास हो गया था कि सीओ यामुन रविदास रिश्वत का पैसा नहीं लौटाएगा तो उसने मौतको गले लगा लिया । मृतक की पत्नी ने कहा सीओ की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने आत्महत्या की ।
मृतक की पत्नी अनीमा देवी ने स्थानीय सदर थाना में आवेदन देकर अंचलाधिकारी यामुन रविदास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है। दिए गए आवेदन में मृतक की पत्नी ने सीओ यामुन रविदास पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। आवेदन में कहा गया है कि सीओ की प्रताड़ना से तंग पति ने आत्महत्या कर ली।
इस गंभीर मामले में एक ट्वीट पर झारखंड पुलिस ने संज्ञान ले लिया है। झारखंड पुलिस के रिट्यूट में डीसी चतरा औऱ एसपी चतरा को मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाई का निर्देश दिया है।