दोनों पक्षों से 6 हुए घायल, मामला पहुंचा बड़कागांव थाना
बड़कागांव। बड़कागॉव थाना क्षेत्र के बड़कागॉव पूर्वी पंचायत स्थित ग्राम पंकरी बरवाडीह में घरेलू विवाद को लेकर जीजा और साले के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बड़कागॉव थाना क्षेत्र के ग्राम डोकाटांड़ निवासी धीरज राणा एवं उसकी माता मुनिया देवी अपनी बहन और भांजियों को उसके घर पहुंचाने आए तो उसके जीजा और जीजा के भाइयों समेत अन्य लोगों के साथ विवाद उत्पन्न हो गई।

तू तू मैं मैं करते हुए जीजा और साले के बीच मारपीट हो गई ।जिसमें भाई धीरज राणा,बहन गुड़िया देवी (पति राजू राणा) माता मुनिया देवी व दो भांजी घायल हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष जीजा के घर वालों के तरफ से बहन के भैसूर मंगर राणा, व उसकी पत्नी इंदु देवी (जेठानी ) व सास घायल हो गए ।थाना में दिए गए आवेदन में मंगर राणा ने बताया कि गुरुवार को डोकाटांड़ निवासी धीरज राणा एवं उसकी बहन व मां ने मिलकर मेरी पत्नी इंदू देवी को गर्दन दबा रहे थे।
जब मैं उसे बचाने गया तो धीरज राणा ने लोहे के रड से माथा में वार कर दिया ।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ।मंगल राणा ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी इंदू देवी के साथ मारपीट करने के दौरान धीरज राणा एवं उसके घर वालों ने सोने की चेन भी छीन लिया ।
दोनों पक्षों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा था।समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही थी। साले की तरफ से मारपीट करने का आरोप देवल राणा , इंदु देवी, फुलसी देवी, लक्ष्मी देवी है।