आवाज डेली
कटकमसांडी। राखी बंधवाकर लौटने के दौरान भाई और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि भाभी की स्थिति गंभीर है। उसे बेहतर इलाज़ के लिये रेफर कर दिया गया। घटना हजारीबाग कटकमसांडी मार्ग पर जलमा संत अगस्टिन स्कूल के समीप घटी।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सुदामा यादव अपने पत्नी और दो बच्चे समेत कुसुंभा में रहनेवाली अपनी बहन से राखी बांध कर अपना घर लखनू गांव लौट रहा था।
रास्ते में एक बारह चक्का ट्रक से चकमा खाकर तीनों उसकी चपेट में आ गए। दो बच्चे सागर और चांदनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सुदामा यादव को रेफर किया गया था जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया वहीं पत्नी मीना देवी का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
पेलावल ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।