एसीबी एन्टी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
आवाज टीम
कोडरमा । जिले के जय नगर थाने में कार्यरत एएसआई निसाद अहमद को एसीबी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 15000 घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि एसीबी की टीम से जय नगर थाने में पदस्थापित एएसआई के खिलाफ घुस मांगे जाने की शिकायत की गई थी ।
इसी तहत जयनगर की जोहरा खातून ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत किया था उसने कहा था कि मेरे साथ मारपीट कर बलात्कार करने की कोशिश किया गया था।
जिसके कारण थाने में कांड संख्या 172/20 दर्ज किया गया था, परंतु इसके बावजूद भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो रही थी।
कार्यवाही के नाम पर घुस मांगा जा रहा था स्पष्ट रुप से निसाद अहमद के द्वारा ₹15000 का डिमांड किया गया था।
महिला ने बताया कि एक बार मैंने ₹5000 दिया भी परंतु और पैसे की मांग कर रहा था मैं एक गरीब महिला हूं थाने में शिकायत करने जाने पर थाना प्रभारी श्याम लाल यादव के द्वारा भगा दिया जाता था।
उन्होंने कहा कि अजीम खान एवं आमिर खान पिता कारा खान कलीम खान पिता रुस्तम खान ने मुझे निर्वस्त्र कर दिया तथा तेजाब फेंक कर जानलेवा हमला का प्रयास किया था जब इस केस में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मैं एसीबी से संपर्क किया ।