चार महिलायें समेत पांच युवक धरायें, दो महिलायें थाना के बाहर उतरने के दौरान हुई फरार
आवाज टीम
हज़ारीबाग। शहर के हज़ारीबाग झील और सीआरपीएफ कैंप के पास काफी दिनों से देह व्यापार का भी धंधा चल रहा था। आसपास के लोगों की शिकायत पर रूद्र सेना की सूचना पर सोमवार को रंगे हांथ स्थल पर से पांच युवक समेत चार महिलाओं को पकड़ लिया गया।
वहां से सभी को सदर थाना लाया गया, जहां बाहर वाहन से उतरने के दौरान दो महिलायें वहां से थाना गली से होकर फरार हो गयी। गौरतलब है कई हड़िया पीने- पिलाने के दौरान उस इलाके में काफी दिनों से यह चल रहा था। वैसे मामले में समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष की दलील सुनी जा रही थी।