दारू प्रतिनिधि
दारू। प्रखंड के दारू ख़ैरिका निवासी पंकज हिंदुस्तानी को कोविड 19 फ़िल्म के लिये बेस्ट एनिमेशन अवार्ड से नवाजा गया है । उनकी लघु फ़िल्म कोविड 19 का चयन नवादा ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट एनिमेशन अवार्ड के लिए चयनित हुआ है । साथ ही इस फ़िल्म का चयन रोशनी इंटरनेशनल शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल औरगाबाद महाराष्ट्र में भी हुआ है। कोविड 19 को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर पंकज ने 10 मिनट की यह फ़िल्म बनाई थी, जिसे फेसबुक और यु ट्यूब में अबतक ढाई लाख लोग देख चुके हैं । पंकज ने बताया कि नवादा फ़िल्म फेस्टिवल में फिलीपींस, बांग्लादेश , सूडान, नाईजीरिया, फ्रांस आदि देशों के 960 फ़िल्म में शामिल हुई थी जिसमे चौथे नम्बर पर इसका चयन किया गया। फ़िल्म के चयन होने पर पंकज के घर परिवार के साथ पूरे प्रखंड के लोगो मे खुशी का माहौल है। इलाके के लोग इसे उनकी बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहें हैं ।