बिस्किट लदा पिकअप पलटने से चालक समेत दो बचे
आवाज डेली
टाटीझरिया। थानांतर्गत एनएच-100 पर बना बेनी पुल हादसों का पुल अब बन गया है । लगातार यहां एक के बाद एक दुर्घटनायें घट रहीं हैं 25 जुलाई शनिवार को भी एनएच-100 के बेनी पुल सुबह 4:30 बजे 407 पिकअप वैन (जेएच 01 बीजी 8266)। यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में बिस्किट लदा हुआ था।
हादसा में चालक छोटू मिंज और साथ में किंदो और सुमित मिंज बाल बाल बच गए। गाडी रांची से गिरिडीह जा रही थी।चालक ने बताया कि संकीर्ण बेनी पुल के पहले सडक पर हुए गड्ढों और ढलान के कारण गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाडी में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं।
गाड़ी पुल के नीचे चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुल के दोनो ओर गाडियों की कतार लगनी शुरू हो गई थी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार साव घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीण सुरेश यादव, राजू यादव, प्रकाश गुप्ता, रजनीकांत चौधरी, एएसआई विक्रम किस्कू के सहयोग से गाडी को सीधा कर जाम हटाया गया।
ग्रामीण भी कह रहें हैं कि बेनी पुल के पास आए दिन हादसे हो रहें हैं, जिसकी वजह अचानक ढलान में सडक की बनावट खराब होना है, वहीं सडक पर अब गड्ढे भी वजह बन रहें हैं। पर से पुल भी संकीर्ण है।
कहा कि अगर सडक को नहीं सुधारा गया तो आगे भी सडक हादसा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। विदित हो कि एनएच-100 हजारीबाग-बगोदर मार्ग पर प्रतिदिन हजारों छीटी-बडी गाडियों का परिचालन होता है।