सभी राज्यों को अलर्ट, अडवाइजरी जारी कर इसे बताया खतरनाक, सामान्य मास्क सबसे अच्छा
आवाज डेली टीम
दिल्ली । सावधान, यदि आप N95 मास्क पहनकर सोच रहें हैं कि आप सामान्य देशी मास्क से अच्छा मास्क पहनकर खुद का कोरोना से बचाव कर रहें हैं तो यह आपकी भूल है । क्योंकि जितना सामान्य मास्क बचायेगा वह यह नहीं कर पायेगा ।
जांच में यह बात आते ही केंद्र ने सभी राज्यों के लिये अडवाइजरी जारी करते हुए इस खतरनाक मास्क से कोरोना से बचाव नहीं फैलने वाला खतरा बताया । कहा गया कि बेहतर होगा कि कपड़े से बने थ्री लेयर मास्क लोग पहने । केंद्र के पत्र में लोगों के छिद्रयुक्त श्वासयंत्र लगे एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी कर कहा गया है कि इससे वायरस का प्रसार नहीं रुकता और यह कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के विपरीत’’ है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि सामने आया है कि प्राधिकृत स्वास्थ्य कर्मियों की जगह लोग एन-95 मास्क का अनुचित इस्तेमाल’’ कर रहे हैं, खासकर उनका जिनमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा है ।
यही सबसे अधिक खतरनाक है । यह छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है, क्योंकि यह वायरस को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता. इसके मद्देनजर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सभी संबंधित लोगों को निर्देश दें कि वे फेस/माउथ कवर के इस्तेमाल का पालन करें और एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें । आपको बता दें कि देश में ज्यादातर लोगों के मन में यही धारणा है कि साधारण कपड़े से चेहरे को कवर करने से ज्यादा अच्छा है ।