अब पक्षी पर हो रहा है काम, कई टेस्टिंग हो चुकी है पूरी
आवाज डेली टीम
दिल्ली । देश की सुरक्षा के लिये डीआरडीओ की एक और बड़ी उपलब्धि, देश को दिया आत्याधुनिक ड्रोन भारत के रूप में दिया है । यह भारत ड्रोन (Bharat Drone) का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की चंडीगढ़ स्थित प्रयोगशाला द्वारा किया गया है। ड्रोन की भारत श्रृंखला को विश्व के सबसे चुस्त और हल्के निगरानी ड्रोन के रूप में सूचीबद्ध किया जा सकता है।
यह डीआरडीओ द्वारा भारत में ही बनाया गया है। डीआरडीओ के सूत्रों ने कहा, छोटा, लेकिन अभी तक का शक्तिशाली ड्रोन (Bharat Drone) बड़ी सटीकता के साथ किसी भी स्थान पर काम करता है। अग्रिम रिलीज तकनीक के साथ यूनिबॉडी बायोमिमेटिक डिजाइन निगरानी मिशनों के लिए उपयुक्त है। ये ड्रोन (Bharat Drone) दुश्मनों का पता लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस है और कार्रवाई कर सकता है।
ड्रोन को अत्यधिक ठंडे मौसम के तापमान में भी काम करने हेतु सक्षम बनाया गया है और इसे आगे के मौसम के लिए विकसित किया जा रहा है। ड्रोन पूरे मिशन के दौरान वीडियो भी देता रहता है। इसके साथ ही रात में यह गहरे जंगलों में छिपे मनुष्यों का पता लगा सकता है।इस ड्रोन (Bharat Drone) को इस तरह से बनाया गया है जिससे रडार को इसे ढूंढ पाना असंभव है । डीआरडीओ अब पक्षी ड्रोन पर काम कर रहा है और उसकी कई टेस्टिंग वह कर भी चुका है ।