नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर उतरने के बाद “दो हिस्सों” में टूट गया।
विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान में करीब 191 लोग सवार थे।
डीजीसीए ने कहा कि उड़ान संख्या – आईएक्स 1344- वाला विमान भारी बारिश के बीच हवाईपट्टी के अंत तक पहुंच गया और “घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं।
शाह ने ट्वीट किया, “केरल के कोझीकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं। एनडीआरएफ को यथाशीघ्र मौके पर पहुंचकर राहत अभियान में सहायता का निर्देश दिया है।”

विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे पर उतरा। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान संभवत: रनवे से आगे निकल गया।
और विवरण का अभी तत्काल पता नहीं चला है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में सिर्फ बोईंग 737 विमान हैं।
लैंडिंग के वक्त विमान हादसा
डीजीसीए ने अपने बयान में आगे कहा, “कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। लैंडिंग के वक्त दृश्यता 2000 मीटर थी।”

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं।
हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है, लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं।