आवाज डेली टीम
सेंट्रल डेस्क । मायानगरी को अब लगता है कि इसे किसी की नज़र लग गयी है। अभी सुशांत सिंह के कथित आत्महत्या का मामला सुलझा भी नहीं है कि गुरूवार को अब टीवी के जाने माने एक्टर समीर शर्मा के भी आत्महत्या की खबर आ गयी ।
जानकारी के मुताबिक, 44 वर्षीय समीर शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उनकी लाश मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। समीर शर्मा ने सीरियल ‘ये रिश्ते है प्यार के’, ‘कहानी घर घर की’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं।
समीर शर्मा का शव बुधवार (05 अगस्त) रात को मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया था।