शोएब कुरैशी
खगौल। चार हिन्दु बहनों का एकलौता मुस्लिम भाई अदनान भाईजान हैं, जिन्हें चरों बहनें 18 सालों से राखियां बांध रही हैं। भाईचारगी और राष्ट्रीय एकता की यह मिसाल वर्षों से लोग बिहार के खगौल में देखते आ रहें हैं।
यहां रामनाथ गुप्ता एवं श्रीमती सविता गुप्ता, मोती चौक निवासी की पांच पुत्रियां हैं, जिनमे बड़ी मनीषा गुप्ता, अंजली गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, सृष्टि गुप्ता और संस्कारमी गुप्ता हैं । लेकिन बहनों को एक भाई नहीं होने से राखी बांधने के लिए मन को शांति नहीं मिलती थी और एक भाई को राखी बांधने के लिये इनका दिल बेचैन रहता था।
इन बहनों की खोज में पड़ोस में एक भाई मिला अदनान सिद्दीकी। जिनके पिता रेलवे में गार्ड इरफ़ान सिद्दीकी और अम्मी शादां परवीन हैं। इनलोगों का विचार भी सामाजिक और भाईचारगी वाला है।
अदनान इन तीन बहनों से छोटे और दो बहनों से बड़े है। इन बहनों ने अदनान भाईजान को अठारह साल से हर साल रक्षा बंधन के अवसर पर भाई के कलाई में राखी बांधती चली आ रही है और भाईजान भी सभी बहनों को तोहफा देते आ रहें हैं।
यानि ये दो धर्मों का भाईचारगी और राष्ट्रीय एकता का सम्मान है, इसके लिये बिहार दैनिक यात्री संघ के सचिव शोएब क़ुरैशी ने भाई-बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर हार्दिक बधाई दी।