कोविड-19 पर नियंत्रण करना प्रमुख चुनौती व इससे निबटना मेरी प्राथमिकता: उपायुक्त
आवाज
हजारीबाग। 2013 बैच के आईएएस बैच के आईएएस आदित्य कुमार आनंद ने शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हजारीबाग के नए उपायुक्त के रूप में प्रभार लिया।
वें हज़ारीबाग़ जिले के 90वें उपायुक्त बनें। इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त श्री डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने पुष्पगुछ देकर नए उपायुक्त का स्वागत किया| साथ ही डॉ सिंह ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर नवपदस्थापित उपायुक्त को अपना प्रभार सौपा।
पदभार ग्रहण के बाद उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि फिलहाल कोविंड पर नियंत्रण व इससे निबटने के उपाय उनकी प्राथमिकताओं में है साथ ही जिले के अन्य प्राथमिकताओं के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक कर फ़ीडबैक लेने के उपरांत तय की जाएगी।
उन्होंने कहा की मीडिया और जनता के बीच संवाद जारी रहेगी तथा जिलेवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश हज़ारीबाग़ उपायुक्त के रूप में करूंगा।
इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों से अपील की और कहा की कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए सामाजिक दुरी के सिद्धांतो का पालन करने तथा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गाईडलाइनो का अनुपालन करते हुए सुरक्षित रहने की बात कही। यही उनकी अभी प्राथमिकता भी है।