आवाज डेली न्यूज
जयनगर(पिंटू पांडेय)। कोडरमा जिले के जयनगर के एक शिक्षक को झांसे में लेकर उनके खाते से 55 लाख ठगनेवाला शातिर अपराधी यूपी का निकला। जिस शिक्षक को चूना लगाया गया वे परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के principal हैं।
बताया जा रहा है कि इस ठगी के बाद थाने में 15 जुलाई 2020 को भुक्तभोगी शिक्षक रामकृष्ण गोप पिता अकलू गोप ग्राम सतीहा पोस्ट शर्माटांड द्वारा 55 लाख से ठगी का मामला कांड संख्या 143/20 जयनगर थाने में दर्ज कराया गया था।
मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठनकर उत्तरप्रदेश से इस कांड में शामिल दो अभियुक्त नीतीश कुमार सिंह पिता विशिष्ट सिंह ग्राम झरकटहा थाना रेवती जिला बलिया तथा मुकेश मिश्रा पिता विनोद मिश्रा ग्राम बहादुरपुर थाना सतावर जिला बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे लेकर शुक्रवार को थाने में डीएसपी ने बताया कि इस ठगी में प्रयुक्त एटीएम पीओएस मशीन, एसबीआई पासबुक, चेक बुक, दो मोबाइल तथा आवश्यक कागजात बरामद किए गए। विभिन्न खातों में जमा 6 लाख 30 ह़जार की राशि को फ्रीज कर दिया गया।
जयनगर थाना प्रभारी श्याम लाल यादव ने बताया कि जब सही कांड का लिखित आवेदन दिया गया था। इस टीम में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार, विशाल पांडेय, एएसआई निसाद अहमद, कुणाल कुमार सिंह, ओझा तकनीकी शाखा प्रभारी थे ।