आवाज डेली संवाददाता
मेरू। सदर प्रखंड के बीएसएफ मेरू कैम्प में अभी तक भेजे गये 22 जवानों और फैमिली मेम्बरों में से 16 लोगों का पाॅजेटिव रिपोर्ट आने से बीएसएफ कैम्प मेरू में खलबली मच गयी है। इसमें एसटीसी के 6 एनएसजी जवानों की रिपोर्ट पाॅजेटिव आयी है।
ये जवान बीएसएफ के अन्य बटालियन से बीएसएफ कैम्प मेरू में प्री-कमांडों कोर्स करने आये थे । इनके संक्रमण होने के साथ ही एसटीसी के 03 अन्य फैमिली मैंम्बरों का भी रिपोर्ट पाॅजेटिव आयी है।
इसके पहले ही 7 अन्य जवान का रिपोर्ट पाॅजेटिव आया था। कुल 16 कोरोना पाॅजेटिव पाये गये जवानों में से 2 जवान ठीक होकर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बीएसएफ कैम्प मेरू लौटे हैं।
बीएसएफ कैम्प मेरू में हर दिन संक्रमिंत हो रहे जवानों का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए एचएमसीएच भेजा जा रहा है। बी एस एफ प्रशासन कोरोना के बढ़ते रफ्तार से खासे चिंतित नजर आ रही है।
हर दिन बी एस एफ परिसर को सेंटराईज किया जा रहा है। बीएसएफ कैम्प मेरू के महानिरिक्षक महेन्द्र सिंह ने अपने जवानों को कोरोना से बचने के लिए सभी सुलभ सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है।