देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर में रहने वाले एक पत्रकार को रविवार की रात अराजक तत्वों ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल पत्रकार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया था। अब तक वारदात में शामिल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसएसपी गा0बाद द्वारा बड़ी कार्रवाई-श्री विक्रम जोशी (पत्रकार-जन सागर टुडे) पर जानलेवा हमले के आरोप में 972/20 अंतर्गत धारा ipc 307, 34,506 दर्ज कर 9 अभियुक्त गिरफ्तार,व चौकी इंचार्ज SI राघवेंद्र को तत्काल निलंबित कर दिया गया है-विभागीय कार्रवाई प्रचलित कर सीओ प्रथम को जांच दी। https://t.co/26OxPfZMds pic.twitter.com/pCNfb02U5a
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) July 21, 2020
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पीड़ित पत्रकार विक्रम जोशी एक स्थानीय दैनिक अखबार में रिपोर्टर हैं। उन्होंने बताया कि 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र को सस्पेंड कर मामले की जांच सीओ प्रथम को सौंप दी है।
उधर, पीड़ित पत्रकार के परिजनों ने बताया कि हाल ही में आरोपियों ने पत्रकार के रिश्ते की भांजी के साथ छेड़छाड़ की थी। पत्रकार द्वारा इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस में पैरवी किए जाने के चलते आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी थी। इस बात से नाराज आरोपियों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया।विजय नगर थानाप्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के वक्त विक्रम जोशी अपनी बहन के घर से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पहले से लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले की जांच कर रही है।