हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे जैसे कोविड़ जांच की सुविधाएं और संख्या बढ़ी वैसे वैसे संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। ताजा मामले में सोमवार को 17 नए मामले समाने आए है।
इस संबंध में एचएमसीएच अधीक्षक डॉ. संजय सिन्हा ने बताया कि हजारीबाग जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट से आए रिपोर्ट में 12 नए लोगों, व्यक्तियों में तथा ट्रू नेट के माध्यम से तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा भी दो नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया की हजारीबाग के जैन मंदिर में कुल 49 संदिग्ध लोगो के सैंपल एकत्रित किये गए थे, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आयी।
इसमें 12 संदिग्ध संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सात पुरुष तथा तीन महिला है जिनकी उम्र 39, 20, 50, 26, 38, 52, 47, 41, 32, 75, 52 तथा 42 है। ये सभी बड़ा बाजार, सदर प्रखंड के है। उन्होंने आगे बताया की ट्रू नेट के माध्यम से एकत्र किये सैंपल की जाँच में तीन लोगो में संक्रमण की पुष्टि हुई है ये सभी सदर प्रखंड के है जिनकी उम्र 61, 42 तथा 38 है जिनमे एक महिला शामिल है7 इस प्रकार कुल 17 लोगो में संक्रमण की पुष्टि हुई है7 मेडिकल अधीक्षक ने बताया की सभी को इलाज के लिए जैप भेजा जा रहा है।