हज़ारीबाग (आवाज़ डेली)। बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के चालक राहुल साव की जमीन विवाद में गोली मारकर रविवार की देर शाम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बड़कागांव से टंडवा जाने वाली सड़क पर स्थित राजाबागी स्थल पर हत्यारों ने इस घटना को अंजाम देते हुए राहुल की कनपटी में सटाकर गोली मारकर कर उसकी हत्या कर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रिका साव और उनके भतीजे विनोद साव और राजू साव के पिता रूपलाल साव के बीच जमीन विवाद को लेकर एक पंचायत की गई थी, जिसमें विनोद साव के द्वारा पंचायत के फैसले को नहीं मानने की बात सामने आ रही है।
7:30 बजे रात्रि के समय राजा बागी के सुनसान रास्ते में राहुल साव पर गोली चलाई गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। घायल को केरेडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।