चौपारण
सामुदायिक अस्पताल चौपारण में कार्यरत लैब टेक्निशियन बदरुल होदा मंगलवार को चोरदाहा में ड्यूटी के दौरान मुर्छित होकर गिर गए। कोरोना जाँच करवा रहे राहगीरों ने माथे पर पानी देकर लाया होश में।
होश में आते ही बदरुल का रो रो के बुरा हाल हो गया। बार बार मुझे जान से मार देगा जान से मार देगा बोल रहा था।
परेशान व हताश बदरुल बार बार चिकित्सा प्रभारी डॉ धिराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहने लगा कि मैं पिछले चार दिनों से बीमार हूँ डॉक्टर धीरज को बार बार बोल रहा हूँ कि मैं पीपीटी पहनने में असमर्थ हूँ मुझे कुछ दिनों के लिए राहत दे बावजूद डॉ धिरज सुनने को तैयार नही है।
बदरुल से आरोप लगाया कि मेरा त्योहार था छुट्टी माँगा नही दिया हम एक दिन के लिए घर गए और सुबह आकर सीधा ड्यूटी जॉइन किया। कहा जब मूर्छित होने की खबर सुनकर डॉ धिरज ने सहानुभूति देने की वजह उल्टा हमपर ही बिगड़ने लगे।
नौटंकी कर रहा है इसको कुछ नही हुवा है : डॉ धिरज
अपने ऊपर लग रहे आरोपो को निराधार बतलाते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ धिराज ने बताया कि लैब टेक्नीशियन बदरुल नौटंकी कर रहा है इसको कुछ नही हवस है। उल्टा डॉ धीरज ने कहा ने बदरुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना छुट्टी के फरार रहता है और हमेशा कार्य मे लापरवाही बरतता है। एक सवाल के जवाब में कहा कि सब कोई काम कार्य कर रहा इसको भी करना पड़ेगा।