आवाज डेली
हज़ारीबाग। तीन हज़ार के एक बीमार खस्सी के मरने पर उसके मालिक ने गुस्से में न केवल पशु चिकित्सक डॉ कुमार अनंत सागर से मारपीट की, बल्कि उनके वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर चिकित्सक को दो लाख का चपत लगा दिया ।
अपने तरह का यह अजीबोगरीब मामला हज़ारीबाग शहर के पशु चिकित्सालय घोड़ा अस्पताल में सोमवार को घटी । चश्मदीदों के मुताबिक पेलावल के शकील अपने बीमार खस्सी को लेकर अस्पताल पहुंचा और अस्पताल में उसके देखने और इलाज होते – होते के दौरान उस खस्सी की मौत हो गई , जिससे गुस्साए शकील ने पहले चिकित्सक के गाड़ी पर अपना गुस्सा उतारा, सारा शीशा फोड़कर चिकित्सक से भी बदसलूकी की ।
मामले में चिकित्सक ने यह सारा वाकया थाने में लिखकर दिया है, जिसके आधार पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।