आवाज डेली
हज़ारीबाग । कोरोना काल, कितने को असमय अपने साथ ले जायेगी और यह रफ्तार कब और कहां जाकर रुकेगा इसकी चर्चा लोग करने लगे हैं । क्योंकि अब शहर का एक और जाना पहचाना चेहरा हमारे बीच नहीं रहा । कचहरी रोड स्थित लक्ष्मी फ़ोटो स्टेट के संचालक अर्जुन वर्मा का अब निधन सोमवार को हो गया है । चिकित्सकों के मुताबिक निमोनिया के कारण कफ बढ़ जाने की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने के बाद से वे आरोग्यम में भर्ती थे ।
यहीं उन्होंने अंतिम सांसें ली ।उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव झरपो में कर दिये जाने की सूचना है । इनकी पहचान अच्छे व्यवहार के कारण अधिवक्ताओं और मुवक्किलों के बीच थी ।