आवाज टुडे
इचाक। (आवाज) इचाक थाना में पदस्थापित जमादार जेके सिंह पिछले 3 जुलाई को शिक्षक ओमप्रकाश मेहता निराला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी । उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गयी । बेरहमी से मारपीट के कारण शिक्षक श्री निराला के पसली की तीन हड्डियां टूट गई है। इस सम्बंध में शिक्षक की पत्नी सविता मेहता ने उपरोक्त जमादार पर कानूनी कार्रवाई के लिए 4 जुलाई को पीएमओ नई दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री झारखंड, डीजीपी झारखंड, आरक्षी अधीक्षक हज़ारीबाग़, और उपयुक्त हजारीबाग को पत्र लिखा था। परंतु आज तक उपरोक्त जमादार पर कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया अब है। शिक्षक श्री निराला ने पत्रकारों को बताया कि 3 जुलाई को मै स्कूल से लौटा तो पता चला कि मेरा भगिना शशि मेहता को इचाक पुलिस थाना ले आयी है। इसकी जानकारी लेने के लिए वे थाना आये तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कारण पूछने पर यह हरकत हुई ।